कैमूर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का जोश देखने मे आरहा हैं क्यूंकि 25/12/20 को अभाविप का 66वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होगा जो कि 26 दिसंबर 2020 तक चलेगा ।
आपको बता दें कि अभाविप का 66वाँ अधिवेशन बिल्कुल ही ऑनलाइन होगा , इसका प्रसारण लाइव होगा और सभी जिले में केन्द्र भी बनाये जाएंगे जहाँ से अभी कार्यकर्ता इस अधिवेशन में शामिल होंगे और इसको सफल बनाएंगे ।
व्य्वस्था प्रमुख आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस अधिवेशन में लगभग 100 से अधिक लोग शामिल होंगे और इनका वेवस्था किया गया हैं । 23/12/2020 को ढेर रात्रि सभी प्रमुख कार्यकर्ता ने अपना पूरा समय निकाल कर जिला केंद्र भभुआ में पोस्टर को चिपकाए और साथ ही इसका प्रचार भी किया क्यू की इस बार ए अधिवेश बिल्कुल भी ऑनलाइन होगा क्यों कि अभी कोरोना का असर हैं तब तक ऑनलाइन ही करना उचित समझा गया और राष्ट्रीय स्तर के लोगों ने यह निर्णय लिया ।
आपको बता दे 10 बजे के बाद विभाग संयोजक चन्दन दिनकर तिवारी , जिला संयोजक अभय द्विवेदी , और कार्यकर्ताओं ने मिल कर गलियों , चौक-चौराहा ,नुकड़ और प्रमुख कोचिंग संस्थानों के बाहर पोस्टर को चिपकाया ।