भभुआ (कैमूर): भभुआ नगर के पोस्ट आफिस गली के पास आज शाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जाता है की मृत युवक का नाम नीतीश बिंद उम्र 23 साल, पिता का नाम राम प्रसाद बिंद तथा ग्राम जरमापुर का स्थायी निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे के करीब सब्जी खरीदकर घर जा रहा था इसी क्रम में युवक पोस्ट ऑफिस गली के सामने नगर पालिका कटरा के पास से गुजर रहा था तभी सफेद कलर के अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने भरी बाज़ार में गोली मारकर फरार हो गया.

घटना में मारे गये युवक के बारे में बताया गया कि नगरपालिका के सामने वाले कटरा में युवक का मोबाइल शॉप है ।
वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को भभुआ सदर अस्पताल में लेकर गए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. दुकानदार अपने दुकानों का सटर गिरा कर अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े.
आपको बता दें कैमूर के पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद को क्राइम कंट्रोलर के नाम से जाना जाता था. उनके जाने के बाद तुरत हुई इस घटना से नगरवासियों में दहशत का माहौल है.
नए S.P के ज्वाइनिंग से साथ ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर कैमूर प्रशाशन को एक तरह से चुनौती दे दी है. अब देखना है नए पुलिस कप्तान कैसे क्राइम से निपटते हैं.