कैमुर: मंगलवार को जिला पदाधिकारी कैमूर के कार्यालय कक्ष में डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव से संबंधित बैठक आहूत की गई। जिले के चांद प्रखंड के सौखरा पैक्स में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के प्रबंधकारिणी समिति का निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जो 07 अप्रैल 2021 को पैक्स चुनाव का मतदान एवं मतगणना भी निर्धारित है। डीएम द्वारा बताया गया कि मतदान के दिन पहले प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी अपने आवंटित सेक्टर में भ्रमण कर यह सुनिश्चित हो लेंगे की कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है विशेष रुप से यह ध्यान रखा जाएगा कि अभ्यर्थियों द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है।
इस पर विशेष रुप से निगरानी रखी जाए तथा इसमें किसी प्रकार की शिकायत की सूचना मिलने पर अधोहस्ताक्षरी द्वय को तुरंत दूरभाष पर संसूचित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पैक्स चुनाव 2021 को पारदर्शी शांति पूर्ण स्वास्थ्य एवं वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष असमातक कैमूर के कार्यालय कक्ष में स्थापित किया गया है तथा गुरुवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06189-223319 है। डीएम द्वारा सिविल सर्जन कैमूर को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान कार्य समाप्ति के पश्चात मतदान कर्मी डिस्पोसेबल समुचित करवाई करेंगे। मतदान की तिथि को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल तथा एंबुलेंस को क्रियाशील अवस्था में रखेंगे ताकि किसी भी आकस्मिक ताकि स्थिति में तुरंत सेवा ली जा सके।
साथ ही यह भी बताया गया कि मतदान केंद्र को मतदान के एक दिन पूर्व सेनीटाइज किया जाएगा बैलट बॉक्स एवं सैनिटाइज करने योग्य अन्य सामग्रियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा मतदान केंद्र पर कार्यरत मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए मास्क एवं डिस्पोजेबल ग्लब्स भी उपलब्ध कराया जाएगा मतदान केंद्र परिसर में मतदान के प्रवेश के वक्त ही उनके हाथों को साबुन पानी से धोने की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए प्लास्टिक की बाल्टी एवं साबुन की व्यवस्था की जाएगी।
मतदान केंद्र परिसर में प्रवेश के वक्त प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक मतदाता मास्क रुमाल गमछा या अन्य कपड़े से मुंह नाक ढके हो केवल मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने हेतु इसे हटाया जाएगा तथा मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा मतदान केंद्र पर लगने वाली कतार में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कम से कम 1 मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया जाएगा जिसमें मतदाता खड़े होंगे मतदान हेतु कमरे में प्रवेश करते समय एवं मतदान के बाद कमरे से बाहर जाते समय प्रत्येक मतदाता के हाथों को हैंड सैनिटाइजर से सैनिटाइज कराया जाएगा वोटिंग स्टिक को पकड़ने के लिए टिशू पेपर की व्यवस्था की जाएगी वोटिंग करने के बाद मतदाता द्वारा इस्तेमाल की गई जो पेपर को डस्टबिन में डलवाना सुनिश्चित किया जाएगा इसके लिए निर्दिष्ट स्थान पर डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी।
पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी द्वारा भी मतपत्र देने के क्रम नियम अनुकूल सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद कोविड-19 से संबंधित उक्त निर्देशों के अनुपालन हेतु आवश्यक सामग्रियों की समुचित व्यवस्था सिविल सर्जन कैमूर एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी कैमूर के सहयोग से सुनिश्चित कराएंगे। बैठक में अपर समाहर्ता कैमूर, वरीय कोषागार पदाधिकारी कैमूर, वरीय उप समाहर्ता कैमूर, जिला सहकारिता पदाधिकारी कैमूर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
2 total views, 2 views today