कैमुर: शनिवार को कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिछिया गांव की एक महिला जो शाम 6:30 बजे टहलने के लिए बिछिया पचलेखी रोड पर निकली हुई थी, उसी क्रम में उसे अकेला देख कर गलत नियत से पहुंचे चार लड़कों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद दो लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म और दो ने बलात्कार में सहयोग किया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जहां सभी ने अपने अपने जुर्म कबूल कर लिये।
सभी के विरुद्ध महिला थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान भी किया जा रहा है,वहीं मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और बाकी की कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी में शशिकांत बिंद उर्फ मोछु पिता श्री बिंद,बबलू बिंद पिता हलचल बिंद,उमेश बिंद पिता सुकर बिंद,अभिमन्यु बिंद पिता मोहन बिंद सभी दुर्गावती थाना के डुमरी टोला बहोलिया गांव के निवासी हैं।