भभुआ: सोमवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा बिहार राज्य इकाई के आवाहन पर कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा प्रखंड इकाई भभुआ के द्वारा एक दिवसीय धरना के माध्यम से निम्नलिखित मांगों का ज्ञापन प्रखंड पदाधिकारी भभुआ को सौंपा गया जिसमें निम्न मांग की गई:-
मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम व 500 रुपये की दैनिक मजदूरी देने की गारंटी दी जाए,सभी ग्रामीण भूमिहीनों को राशन व राशन कार्ड देने की गारंटी की जाए, सभी गरीबों का नाम बीपीएल में दर्ज किया जाए, सभी वृद्ध मजदूरों को 300रुपये मासिक वृद्धा पेंशन गारंटी की जाए, मशीन से मिट्टी की कटाई व ढ़ोवाई बंद की जाए,
जॉब कार्ड में दलालों के द्वारा की जा रही धांधली पर रोक लगाई जाए, इंदिरा आवास में हो रही भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, सिमरिया से रूपपुर पंचायत के टेल तक नहर की सफाई कर पानी देने की गारंटी की जाए, नल जल योजना में धांधली की जांच की जाए तथा सभी गरीबों के घर पानी पहुंचाने की गारंटी दी जाए तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द किया जाए धरने की अध्यक्षता नेता शिव मंदिर राम तथा संचालन राम इकबाल राम ने किया।
धरना में माले नेता मोरध्वज सिंह,त्रिभुवन राम, श्रीनिवास राम,सीता राम राम, कश्मीरा देवी, लक्ष्मीना देवी,उदय राम,गंगा पासवान,मदन सिंह,सरदार मुसहर,हरी मुसहर,संजय बिंद और फूला देवी प्रभावती देवी आदि नेताओं ने भाग लिया।