कैमूर: मंगलवार का दिन कैमुर के लिए मंगलमय बनकर आया जब बिहार मंत्रिमंडल में विस्तार के वक्त कैमुर के चैनपुर से विधायक जामा खां को बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री पद मिला।
उन्हें जदयू ने अपने कोटे से अल्पसंख्यक मंत्री बनाया गया है। उन्हें मंत्री बनने के बाद कैमूर जिले के कई समाजसेवियों द्वारा शुभकामनाओं का तांता लग गया वही बिहार कैबिनेट में अब मंत्रियों की कुल संख्या 31 हो गई है।
बताते चले कि इससे पूर्व भी जब बीजेपी जेडीयू की गठबंधन की सरकार बनी थी तब कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार करने का भरोसा भी दिलाया था तब बिहार में पहली बार बने दो उप मुख्यमंत्रियों का कमान भाजपा को ही मिला था वर्तमान में मंगलवार को बीजेपी ने अपने संख्या बल का दबदबा दिखाते हुए दूसरी पाली में भी अपना जलवा बरकरार रखा और अपने कोटे से 9 मंत्री बनाए जबकि जदयू के 8 मंत्री बने हैं जिससे बिहार मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या अब 31 हो गई है,
जिसमें शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग,श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास,मदन साहनी को समाज कल्याण,प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग और विधि मंत्रालय,संजय कुमार झा को जल संसाधन,पीआरडी सम्राट चौधरी को, पंचायती राज लेसी सिंह को,खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण नीरज कुमार बबलू को,पर्यावरण सुभाष सिंह को,सहकारिता नितिन नवीन को,पथ निर्माण सुमित कुमार को,विज्ञान प्रौद्योगिकी सुनील कुमार को,मध्य निषेध नारायण प्रसाद को,पर्यटन जयंत राज को ग्रामीण विभाग आलोक रंजन को कला संस्कृत,मोहम्मद जामा खां को अल्पसंख्यक व जनक राम को खान एवं भूतत्व मंत्रालय का पदभार मिला है।
वही बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी के हाथ से कैमुर की चारों सीटें निकल गई थी जिसमें तीन पर राजद और एक पर बहुजन समाज पार्टी का कब्जा हो गया था। चैनपुर से बहुजन समाज पार्टी के विधायक जमा खां कुछ दिनों के बाद जदयू के खेमे में चले गए थे जिसके बाद कैमूर को भी एक मंत्रालय मिलने का भरोसा हो चला था वैसे देखा जाए तो एनडीए अपनी पिछली गलतियों को सुधार करने के उद्देश्य से कैमूर में अपनी खोई हुई जमीन नए नवेले मंत्री बने मोहम्मद जामा खां के भरोसे फिर से तलाशने की कोशिश करेगी।