कैमूर: बिहार और यूपी के जोड़ने वाला कर्मनासा पुलिया पर आज लोड टेस्टिंग शुरु हो गया। अगर लोड टेस्टिंग सही रहा तो कल दोपहर से शुरु हो जाएगा परिचालन। दिसंबर 2019 में पुल क्षति ग्रस्त हुआ था। करोडो रूपए की लागत से 2009 में बनकर तैयार हुआ था। पुलिया छति ग्रस्त होने के बाद 14 दिनों तक पूरी तरह बिहार और यूपी को जोड़ने वाले मार्ग पर परिचालन बंद था। फिर एनएचआई ने करोड़ों रुपए की लागत से डायवर्शन बनाया लेकिन 6 महीना में बारिश के मौसम में पानी के बढ़ते दबाव के कारण डायवर्सन तोड़कर स्टील ब्रिज बनाया गया और अंत में लगभग 11 महीने में पुल को 19 करोड़ की लागत से मरम्मत कराकर, एक बार फिर कल से चालू होने की उम्मीद है।
इस पुल को बनाने में दर्जनों बड़े मशीनों के साथ साथ 80 लेवर 8 महीने तक दिन रात काम करते रहे। भारत के साथ जर्मनी से कई उपकरण पुल को बनाने के लिए मंगाया गया था। आज पुल पर 352 टन का वजन देकर लोड टेस्टिंग किया जा रहा है। फिर बारह घन्टे बाद साढ़े चार सौ टन का लोड देकर वजन टेस्टिंग किया जाएगा। सारे रिजल्ट अगर सही हुए तो दोपहर बाद बिहार और यूपी के जोड़ने वाले करमनासा नदी के पुल को एक बार फिर शुरू कर दिया जाएगा ।
एनएचआई के जनरल मैनेजर स्ट्रक्चर धर्मेंद्र सिंह बताते हैं पुल पर आज लोड टेस्टिंग किया जा रहा है पुल बनकर तैयार है, सब सही रहा तो कल से इस पुल पर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा ।