कैमुर: रविवार को मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने कोविड-19 के नए नियमों का हवाला देते हुए कहा कि जो भी पहले का निर्देश है उसको तो पालन करना ही है लेकिन अब अतिरिक्त में जो नियम आया है उसमें यह कि हम जो भी लाइसेंस देंगे उनका पूर्व के अनुसार सत्यापन करते हुए निर्गत तो करेंगे लेकिन कुछ शर्तों के साथ।
जिनमें पहली शर्त यह है कि विसर्जन के वक्त जुलूस में जो संख्या बल है वह 20-25 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, दूसरा जुलूस में जो भी व्यक्ति शामिल होंगे वह मास्क लगाकर चलेंगे तीसरा अबीर और गुलाल लगाने की जो परंपरा है वह इस बार सरस्वती पूजा में नहीं लगाया जाएगा क्योंकि इससे एक दूसरे को स्पर्श करना पड़ेगा और इससे कोविड-19 का खतरा बढ़ जाएगा।
चौथा डीजे पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा इस पर प्रतिबंध तो हालांकि बहुत पहले से भी था लेकिन इस बार बहुत कड़ाई से डीजे को प्रतिबंधित कराया गया है! सबसे अंत में यही कि सरस्वती पूजा के दौरान सारी मूर्तियों का विसर्जन भी 17 फरवरी को हो जाना है इन सारे निर्देशों का सभी पूजा समितियों को सख्ती से पालन करना जरूरी है।