पटना: नीतीश मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में मंगलवार को बालीवुड के चर्चित अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान वह राजपूताना पगड़ी में नज़र आए। नीरज ही वो शख्स हैं जिन्होंने पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कहा था कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। उन्होंने ‘जस्टिस फॉर एसएसआर’ की मुहिम भी शुरू की थी। नीरज, सुशांत की मौत के बाद लगातार हर मौके पर उनके परिवार के साथ नज़र आए।
नीरज बिहार विधानसभा में लगातार चार बार से जीतकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 2005 में की थी। तब वह राघोपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। उसके बाद 2010, 2015 और 2020 में वह छातापुर विधानसभा क्षेत्र से लड़े और जीते। नीरज बिहार भाजपा के बड़े नेताओं में से एक हैं।