कैमुर: कैमुर जिले के मोहनिया प्रखंड के कटरा कला गांव के मां कामाख्या कोचिंग सेंटर के छात्र और छात्राओं ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है,वही कोचिंग के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार और रामकेशी कुमार ने बताया की हमारे यहां कुल 45 विद्यार्थी थे जिसमे 37 ने फर्स्ट डिवीजन,5 का सेकेंड डिवीजन और मात्र तीन विद्यार्थी थर्ड डिवीजन रहे ,उन्होंने कहा कि दस साल पहले हमारे गांव में एक आध लोग ही फर्स्ट डिवीजन से पास हो पाते थे ,
लेकिन अब ऐसा नहीं है,अगर ग्रामीण छात्रों पर मेहनत किया जाए और रेगुलर प्रैक्टिस कराया जाए तो छात्रों को सफल होने से कोई नही रोक सकता! गोलू कुमार ने ४३६ अंको के साथ कटरा कला में शीर्ष पर रहे,वही अंकित कुमार ४३३ दूसरा स्थान और
लक्ष्मी कुमारी ४२२अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही,वही गांव के युवा समाज सेवी डॉक्टर संदीप कुमार ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुवे उन्हे और मेहनत कर के अपने गांव,समाज और देश का नाम रौशन करने की शुभकामना दी।
30 total views, 2 views today