कैमूर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला इकाई कैमूर द्वारा कुदरा के एक निजी कोचिंग संस्थान में 25 व 26 दिसम्बर को स्मृति मंदिर परिसर रेशमीबाग,नागपुर में आयोजित हो रहे 66 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रसारण को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया।
जिले के सभी इकाईयों में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा।इसको लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा भी बनी।जिला संयोजक अभय शुभम ने कहा कि भारत जैसे विविधता वाले देश में इस बार कोविड के कारण अधिवेशन प्रत्यक्ष रूप से कम ही प्रतिनिधि भाग लेंगें।
लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से पूरे देश भर में हजारों स्थान पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाखों छात्रों को राष्ट्रीय अधिवेशन देखने का मौका मिलेगा।इस अवसर पर कार्यक्रम जिला प्रमुख आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि अभाविप कार्यकर्त्ता जिले भर की सभी इकाईयों में छात्रों को राष्ट्रीय अधिवेशन देखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएँगे।
इस अवसर पर कुदरा नगरमंत्री मयंक उपाध्याय,नगर सहमंत्री नीरज श्रीवास्तव,शिक्षक विकलेश कुमार,अजित कुमार,रितिक कुमार,विनीता कुमारी,छाया कुमारी,प्रियंका कुमारी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।