कैमुर: मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी जिला पदाधिकारी, सभी पुलिस अधीक्षक, सभी सिविल सर्जन, इत्यादि के साथ कोविड-19 से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
जिसमें कैमुर डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी राकेश कुमार व सिविल सर्जन ने भाग लिया।बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिया गया कि जिलों को दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन का कार्य करवाना शुरू करें।
सीएम नितिश कुमार द्वारा कहा गया कि प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित कर के रखें जिसे आवश्यकता पडने पर तत्काल शुरू किया जा सके। उनके द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप लगातार जांच का कार्य जारी रखें।
साथ ही सभी चौक चौराहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, मास्क चेकिंग करने एवं व्यापक प्रचार प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया ।वहीं सभी परिवहनों में कुल क्षमता का 50% ही लोगों को जाने और आने का निर्देश सीएम द्वारा दिया गया।
4 total views, 4 views today