देवसेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी को बनने पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए ढेर सारी बधाइयां दी। बधाई देने वालों में संतोष कुमार चतुर्वेदी उर्फ रिंकू चतुर्वेदी अधिवक्ता एवं पत्रकार देवसेना बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष ने कहा है
कि योगेंद्र तिवारी जी को आने से बिहार स्तर पर देव सेना संगठन काफी मजबूत होगा। तिवारी जी योग्य कर्मठ एवं संघर्षशील व्यक्ति है जो संगठन को सुचारू रूप से मजबूती का काम करेंगे।
बधाई देने वालों में मीडिया प्रभारी बिहार प्रदेश आशुतोष कुमार पाठक,संजय मल्होत्रा मीडिया प्रभारी देवसेना कैमूर संतोष कुमार सिंह, संजय प्रेमी, सुशील चौबे ईत्यादी रहे। वहीं सुशील महाराज सहित सभी लोगों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।