पटना: बिहार विधानसभा के चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार सरकार ने बिहार के 13 विश्विद्यालयों के 52 विभागों के लिए 4638 सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया । नोटिफिकेशन की जानकारी बिहार शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार ने साझा किया है.
आपको बता दें बिहार के 13 विश्वविद्यालयों (Universities) में 52 विषयों के 4638 रिक्त पदों पर सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professors) की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग (Department of Education) ने विवि सेवा आयोग (University Service Commission) को अपनी सिफारिश भेजी थी जिसे मंजूर कर लिया गया है.
आपको बता दें कल से ही इसे www.bsusc.bihar.gov.in पर भरा जा सकता है. ऑनलाइनफार्म भरने का अंतिम तिथि 2 नंबर 2020 है,जबकि पत्राचार द्वारा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2020 है.